रविवार, 7 फ़रवरी 2021

जिंदगी की सच्ची बातें, jivan ki sacchi baten

 जीवन की सच्ची बातें 

जिंदगी की सच्ची बातें, jivan ki sacchi baten



जीवन की कश्ती को चलाने के लिए दुनिया को अच्छे से समझना होगा, हम सबके सफल जिंदगी को जीने के लिए दुनिया की कुछ कड़वी बातें भी हैं जिन्हें हम नजरअंदाज नहीं कर सकते, हर किसी के जीवन में उतार - चढाव रहता ही है हमेशा मौज़ या मस्ती से पूरी जिंदगी नहीं चल सकती ! 

इस ब्लॉग को लिखने का तात्पर्य किसी को ठेस पहुँचाना नहीं है ,  शायद सब के साथ नहीं लेकिन आमतौर पर ऐसा होता है ! तो जानते हैं कुछ जिंदगी की कड़वी बातें

जिंदगी की सच्ची बातें


1 ) सबसे बुरी लत किसी इंसान की ही लत होती है जिसके कारण आप अपना आत्मसम्मान और भी बहुत कुछ खो सकते हैं !

2 ) अगर इस दुनिया में कोई हैं जो आपसे बिना कुछ चाहे आपका भला चाहते हों तो वो आपके ''माता -पिता'' हैं ! बाकि लोगों का कुछ-ना-कुछ स्वार्थ छुपा रहता है  आपके लिए कुछ भी करने का !

3 ) समय के साथ बदलना सीखिए रुकना नहीं ! खुद को समय के अनुसार बदलिए अगर रुक गए तो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएंगे सच्चाई है ठहरा हुआ पानी भी नाला बन जाता है !

4 ) आपके कामयाबी से जलने वाले ईर्ष्या करने वाले आपके सबसे करीबी ही होंगे चाहे वो दिखावे के मित्र हों या रिश्तेदार !

5 ) अपनी जुबान का इस्तेमाल ठीक से करें सही और अच्छी बातें बोलकर ना की किसी को अपने कटु वाणी से दुःख दें यकीन मानें कितना भी प्यारा हो आपसे दूर हो जाएगा आपके कटु वचन को सुनकर !

6 ) कोई कहे की आपको कभी नहीं छोड़ेगा यकीन मानिये वही इन्सान सबसे ज्यादा आपको छोटी - छोटी बातों में लड़ेगा, आपको नजरअंदाज करेगा, दुःख देगा और आपको छोड़ के जाएगा !

7 )  ये बिल्कुल गलत है कि शराब पीने से या नशा करने इंसान अपना गम भुला देता है वास्तव में शराब (Nervous System) तंत्रिकातंत्र में जाकर तंत्रिकाओं को अपने वश में कर लेता है,  शराब का नशा एहसास दिलाता है की गम कम हो चुका है लेकिन जैसे ही नशा उतरता है हम अपनी जिंदगी और गम में वापस आ जाते हैं !

8 ) जिंदगी में वो कल कभी नहीं आएगा जिसके भरोसे आप बैठें हैं की बाद में वो काम कर लेंगे जो है अभी है और इसी वक्त है  !

9 ) आप दुनिया में बहुत किस्मत वाले हैं अगर कोई आपको आपके पास शोहरत (पैसे, संपत्ति , धन ) नहीं होने के बगैर भी आपको आपके व्यक्तित्व से  चाहता है ! 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

  आज हम बात करेंगे पीढ़ी के अंतर के बारे में। हम सबने इसे महसूस किया है—जब हमारे माता-पिता या दादा-दादी हमारी पसंद-नापसंद को समझ नहीं पाते, ...